×

बांग्लादेश के Shakib al hasan ने अपने संन्यास को लेकर कह दी बड़ी बात

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। शाकिब अल हसन ने अपने क्रिकेट भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है । दरअसल बांग्लादेश का यह ऑलराउंडर 2027 विश्व कप में खेलना चाहता है। शाकिब कहना रहा है कि अगर बांग्लादेश की टीम 2023 विश्व कप जितने में असफल रहती है तो फिर वे 2027 में भी खेलेंगे।

IPL 2021: जानिए कौन है पॉवरप्ले का सबसे कंजूस गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

बता दें कि 2019 विश्व कप के तहत शाकिब अल हसन ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था हालांकि उनकी टीम सेमीफाइनल तक का भी सफर तय नहीं कर पाई थी। पर शाकिब अपनी टीम को चैंपियन बनाने का सपना देख रहे हैं। शाकिब का फिलहाल संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।

IPL 2021: ये पांच खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी टीमों को दे सकते हैं धोखा, जानिए क्यों

शाकिब अल हसन ने अपने रिटायरमेंट प्लान पर कहा है, मेरी रिटायरमेंट की कोई योजना नहीं है । फिलहाल संभावनाएं खुली हैं । जब मुझे लगेगा कि मैं अब खेल का आनंद ले रहा हूं तो मैं संन्यास ले लूंगा और जब तक मुझे लगता है कि मैं आनंद ले रहा हूं तब तक मैं खेलना जारी रखूंगा। बता दें कि शाकिब अल हसन इन दिनों आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे हैं। शाकिब अल हसन इस बार केकेआर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Yuvraj Singh ने बताई वजह, क्यों World Cup 2011 जीतना चाहती थी टीम इंडिया

शाकिब ने टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले केकेआर के लिए जीत की हुंकार भरी है। बता दें कि आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होगा और फाइनल 30 मई को खेला जाएगा । इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप के हिसाब से भी यह टूर्नामेंट सभी खिलाड़ियों के लिए अहम माना जा रहा है। शाकिब अल हसन भी आईपीएल 2021 के तहत शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।