×

Babar Azam को मिला बड़ा सम्मान, PCB ने दिया यह खास अवॉर्ड

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को शानदार प्रदर्शन के लिए खास सम्मान दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने पुरस्कारों में साल 2020 का सबसे उपयोगी क्रिकेटर बाबर आजम को चुना है।यही नहीं उन्हें इसके अलावा वनडे और टी 20 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी चुना गया ।

AUS vs IND : R Ashwin की गेंदबाजी का मुरीद हुआ ये भारतीय दिग्गज, जमकर की तारीफ

बता दें कि बाबर आजम ने साल 2020 में वनडे में 110.5 और टी 20 में 55.2 की औसत से रन बनाए ।बाबर ने साल के दौरान चार टेस्ट मैच खेले जिनमें 67.6 की औसत से 338 रन बनाए। बाबर आजम साल 2020 के इकलौते ऐसे क्रिकेटर रहे जिनका औसत तीनों प्रारूप में 50 से ज्यादा का रहा ।

Bhuvneshwar Kumar ने पास किया फिटनेस टेस्ट, इस टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर

पीसीबी ने मोहम्मद रिजवान का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में साल के तहत 302 रन बनाए। इस दौरान 7 शतक जड़े और विकेटकीपर के तौर पर 12 शिकार किए। वहीं बाए हाथ के फवाद आलम को टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 102 रन की पारी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन चुना गया है। उनकी पारी इसलिए खास थी क्योंकि उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट 11 साल के बड़े अंतर के बाद खेला था।

Yusuf Pathan को लगा बड़ा झटका, पहली बार इस टीम से बाहर हुए

बता दें कि हाल ही में जब आईसीसी ने अपनी दशक की टीमों का ऐलान किया था तो पाकिस्तान एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी थी। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आईसीसी द्वारा चुनी गई टीम पर सवाल भी खड़े किए थे।  शोएब अख्तर का यह तक मानना  था कि दशक की टी 20 टीम में बाबर आजम को जगह तो मिलनी चाहिए थी। आईसीसी द्वारा चुनी गई टीम में भारतीय खिलाड़ियों का बोलाबाला रहा था।