×

AUS में टीम इंडिया को मिली ऐतिहासिक जीत पर Rahul Dravid ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके सुर्खियों में हैं। भारतीय टीम ने कंगारू धरती पर कई मुश्किलों का सामना करते हुए जीत दर्ज की । बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत कई सीनियर खिलाड़ी चोटिल हो गए थे ।

Happy Birthday Cheteshwar Pujara: पुजारा के करियर की वें धांसू पारियां जिनके आगे विपक्षी टीम ने टेके घुटने

ऐसे में टीम की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों के कंधों पर पड़ी । इन खिलाड़ियों ने भी अपनी क्षमताओं का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई।ऑस्ट्रेलिया में युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ हो रही है।

IND vs ENG:चेन्नई में टेस्ट मैच से पूर्व तीन दिन ही अभ्यास कर पाएगी इंग्लैंड, जानिए क्या है वजह

ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम के सफल होने का श्रेय द्रविड़ को भी दिया जा रहा है। बता दें कि राहुल द्रविड़ भारतीय अंडर -19 और ए टीम के कोच हैं। उन्होंने अपने मार्गदर्शन में कई खिलाड़ियों को अब तक तैयार किया है। राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का सफलता का श्रेय तो दिया जा रहा है लेकिन पूर्व खिलाड़ी इसे लेना नहीं चाहता है।

IPL 2021:दिग्गज कुमार संगकारा को Rajasthan Royals ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

हाल ही द्रविड़ ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत का श्रेय युवाओं को दिया जाना चाहिए और उन्हें फालतू में इसका श्रेय मिल रहा है। राहुल द्रविड़ ने अपने दिए इंटरव्यू में कहा, हा, हा गैरजरूरी श्रेय, युवा लड़के तारीफ के पूरे हकदार हैं।बता दें कि राहुल द्रविड़ बतौर कोच भी भारतीय क्रिकेट को काफी ऊंचाईयों तक लेकर गए हैं। राहुल द्रविड़ फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी की चीफ भी हैं।