×

AUS में टीम इंडिया की धमाकेदार और ऐतिहासिक जीत पर Virat Kohli ने कही बड़ी बात

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट मैच को 3 विकेट से जीतकर बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से अपने नाम किया।

AUS में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद इन पांच खिलाड़ियों को ENG के खिलाफ भी मिलेगा मौका

बता दें कि विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते पहले टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत लौट आए थे। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा रहाणे को सौंपा गया था। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार कप्तानी की और विराट कोहली की कमी भी महसूस नहीं होने दी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की धमाकेदार और ऐतिहासिक जीत से टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली भी खुश हैं।

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशख़बरी, ये दो खिलाड़ी हुए फिट

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, क्या शानदार जीत है।उन सभी के लिए जिन्होंने एडिलेड टेस्ट के बाद हमारी क्षमता पर शक किया था। खड़े होकर देखिए। उदाहरण पेश करने जैसा प्रदर्शन लेकिन जिस तरह से हम डट कर खेले और समपर्ण दिखाया, वह बिल्कुल अलग था। सभी लड़कों और टीम मैनेजमेंट ने शानदार काम किया।

Rishabh Pant ने कंगारू धरती पर रचा इतिहास, धमाकेदार प्रदर्शन के लिए बने ‘मैन ऑफ मैच’

इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाइए।चीयर्स! बता दें कि भारतीय टीम ने कंगारू धरती पर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले साल 2018-19 के दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था।विराट कोहली की गैरमौजूदगी को देखते हुए इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी यह दावा कर रहे थे कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हारेगी। पर टीम इंडिया ने अपना जलवा दिखाने का काम किया और अपने सभी आलोचकों का मुहं बंद कर दिया।