जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीयों और पाकिस्तानियों के बीच हमेशा प्रतिस्पर्धा रही है । फिर चाहे क्रिकेट मैदान पर हो या फिर और किसी जगह। हालांकि अब एक ऐसा मौका देखने को मिला है जब भारत की धमाकेदार जीत से पाकिस्तान भी गदगद है।
खराब प्रदर्शन के बाद इस ओपनर बल्लेबाज पर गिरी गाज, Team india से हुआ बाहर
बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज के तहत 2-1 से मात देने का काम किया । बीते दिन ही सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को 3 विकेट से जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम की । भारत की इस जीत से पाकिस्तान में भी जश्न देखने को मिला है और खुशी इस बात है कि कम से कम एशिया की एक टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी है। भारतीय टीम को धमाकेदार जीत मिली है और पाकिस्तान के केवल क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि दिग्गज खिलाड़ी भी तारीफ कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों में इजमाम उल हक, राशिद लतीफ और रमीज राजा जैसे दिग्गजों ने भारतीय टीम की इस जीत के लिए प्रशंसा की है। बता दें कि भारत ही एशिया एक ऐसी टीम है जो ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देकर आई है। भारत ने लगातार दूसरी बार कंगारू धरती पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा है। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2018 में भी ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज के तहत मात दी थी। वैसे ऐसे बहुत कम मौके रहते हैं जो भारतीय टीम की जीत से पाकिस्तान खुश हो। बता दें कि भारत का यह प्रदर्शन एशिया की बाकी टीमों के लिए मिशाल बनकर रह गया है।
Rishabh Pant ने टीम इंडिया को दिलाई ऐतिहासिक जीत, Virender Sehwag ने ब्रिस्बेन को दिया ये नया नाम
AUSvsIND :टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ऐसी की तारीफ