जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में शुक्रवार को कंगारू बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला । ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपने बल्लेबाजों के दम पर 374 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।टीम के लिए एरोन फिंच ने 114 और स्टीव स्मिथ ने 105 रन की अहम पारी खेली ।
AUS VS IND: मैच के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ घुसे दो प्रदर्शनकारी, जानिए फिर क्या हुआ मैदान पर?
वहीं डेविड वॉर्नर ने 68 और मैक्सवेल ने 45 रन की पारी का योगदान दिया। डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच की ओपनिंग जोड़ी ने कंगारू टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी और पॉवर प्ले में तेजी के साथ रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच 156 रनों की अहम साझेदारी हुई ।इसके साथ ही फिंच और वॉर्नर की जोड़ी ने खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया ।
बता दें कि फिंच और वॉर्नर की जोडी़ के बीच 11 बार शतकीय साझेदारी हुई । इस तरह से दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने के मामले में क्लार्क व रिकी पोंटिंग की बराबरी भी कर ली है। बता दें कि माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग की जोड़ी के बीच 11 बार शतकीय साझेदारी हुई थी।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी एडम गिलेक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोडी़ ने की है। दोनों की जोड़ी ने 16 बार यह कारनामा किया। अब इस मामले में दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच की जोड़ी पहुंच गई है। बता दें कि मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की कंगारुओं ने जमकर धुनाई की और पारी की शुरुआती से दबाव बनाकर रखा। ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग की समस्या हल हो गई है, क्योंकि फिंच और वॉर्नर की जोड़ी फॉर्म लौट आई है।