×

AUS vs IND:गाबा के मैदान पर Steve smith ने बना डाला ये रिकॉर्ड, दिग्गजों को पछाड़ा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। स्टीव स्मिथ ने ब्रिस्बेन में जारी चौथे टेस्ट मैच के दौरान बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए एक खास लिस्ट में अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज करा लिया है। बता दें कि स्मिथ ने चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 74 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली।

IPL 2021:फैंस को लग सकता है झटका, Suresh Raina को लेकर CSK ले सकती है बड़ा फैसला

इसी के साथ स्मिथ क्रिकेट के इस सबसे लंबे प्रारूप में सबसे तेज 7,500 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए हैं। इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के साथ ही स्टीव स्मिथ ने सचिन, तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और गैरी सोबर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ा है।

AUS vs IND: मैथ्यू वेड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बने

स्टीव स्मिथ ने 139 पारियों में 7,500 रन पूरे किए हैं। जबकि सचिन ने 144, सहवाग ने 144, गैरी सोबर्स ने 147, कुमार संगकारा ने 147 और राहुल द्रविड़ ने 148 पारियों में यह कमाल किया था। बता दें कि स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ बल्ला काफी चलता है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ उनका औसत 72.58 का है जबकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 शुरु होने से पहले यह औसत 80 से ज्यादा था।

Aus vs Ind , 4th Test:टीम इंडिया को मिला 328 रनों का लक्ष्य, क्या रहाणे सेना रच पाएगी इतिहास

स्टीव स्मिथ ने मौजूदा सीरीज में भारत के खिलाफ एक शतक और दो अर्धशतक लगाने का काम किया। चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी के तहत भी स्टीव स्मिथ की पारी अहम वक्त में आई है। बता दें कि बता दें कि ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात की जाए तो चौथे  दिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 294 रनों पर ऑलराउंडर करने कामयाब रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की बढ़त के बाद अब भारत को 324 रनों का लक्ष्य दिया है।