जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन कंगारू टीम की पहली पारी 369 रनों पर जाकर ऑलआउट हुई। भारत के लिए सर्वाधिक तीन -तीन विकेट वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन की जोड़ी ने लिए।वहीं इसके जबाव में भारतीय पारी बल्लेबाजी करने उतरी ।
SL vs ENG: जो रूट ने जमाया धमाकेदार दोहरा शतक, एशिया में किया यह बड़ा कमाल
भारत के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने ओपनिंग की । टीम ने शुभमन गिल के रूप में जल्द विकेट गंवाने का काम किया और भारत के लिए शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल पहली पारी में जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके बल्ले के ऊपर किसी भी स्पॉन्सर का स्टिकर नहीं दिखा, जिसको लेकर ट्विटर पर फैंस ने अलग- अलग तरह के रिएक्शन दिए।
AUS VS IND: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में मंडराए संकट के बादल, रोका गया मैच
बता दें कि शुभमन गिल का अब तक टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा है। गिल ने अब तक इस सीरीज के दो मैचों में 53.67 के औसत से 161 रन बनाए है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तहत डेब्यू किया था। ब्रिस्बेन में भी शुभमन गिल से शानदार प्रदर्शन की ही उम्मीद की गई।
IND vs AUS: नटराजन और सुंदर का बड़ा कमाल, 71 साल बाद भारतीय गेंदबाजों के नाम दर्ज हुई यह उपलब्धि
पहली पारी के तहत उनका बल्ला भल ही नहीं चला लेकिन दूसरी पारी के तहत वह जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज बराबरी पर है और टीम इंडिया की निगाहें भी जीत पर ही रहने वाली हैं। टीम इंडिया की जीत के लिए शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ियों को बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके दिखाना ही होगा।