जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत से पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग भी स्तब्ध हैं और उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये हुआ कैसे।
भारत के टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने पर पाक मीडिया पगलाई, कहा- हम हैं फिसड्डी
रिकी पोंटिंग ने अपने बयान में कहा, मैं स्तब्ध हूं कि ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज नहीं जीत सकी। यह तो भारत की ए टीम थी और फिर भी इसने मैच जीत लिया। उन्होंने साथ ही कहा भारतीय टीम पिछले पांच यह छह सप्ताह में जिन हालात से गुजरी है। कप्तान स्वदेश लौट गया और खिलाड़ियों की चोटों के बीच वे पूरी मजबूत टीम नहीं उतार सके । ऑस्ट्रेलिया ने तो पूरी मजबूत टीम के साथ खेला था और फिर हार गए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के कई सीनियर खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गए थे।
AUS vs Ind: भारत के बच्चों ने कंगारूओं को पीट दिया, यादगार बनी जीत
नियमित कप्तान विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद पितृत्व अवकाश के चलते भारत लौट आए थे। ऐसे में किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम ऐसा कर पाएगी। ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत को कमजोर माना जा रहा है था। पर भारत के अनुभव हीन खिलाड़ियों ने सभी भविष्यवाणियों को फेल करते हुए ऐसा कारनामा कर दिया जिसकी तारीफ हो रही है।
AUS में Team India की धमाकेदार जीत के बाद ऐसे गदगद हुआ पाकिस्तान
बता दें कि सीरीज के पहले मैच में भारत को 8 विकेट से हार मिली थी और उसके शुरुआत खराब रही थी, लेकिन फिर भी उसने सीरीज का अंत जीत के साथ किया। भारत ने एक बार फिर सीरीज जीतकर कंगारू टीम का घमंड तोड़ने का काम किया है। रिकी पोंटिंग ने सीरीज से पहले भविष्यवाणी की थी कि ऑस्ट्रेलिया भारत को 4-0 से हराएगा , पर ऐसा हुआ नहीं।