×

AUS vs IND: भारत ने लगातार दूसरी बार 2-1 से जीती सीरीज, ये रहे जीत के 5 हीरो

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच 3 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया । मैच को जीतने के साथ ही अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया है। लगातार यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम ने कंगारू धरती पर सीरीज जीती है। हम यहां उन पांच खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं जिन्होंने टीम इंडिया को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई।

AUS vs IND:दर्द सहते हुए Cheteshwar Pujara कंगारू टीम के सामने ऐसे बने ‘दीवार’

ऋषभ पंत – टीम इंडिया की इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका ऋषभ पंत की रही है। उन्होंने सीरीज में खेले 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों के तहत बल्लेबाजी करते हुए 68.50 की औसत और 69.89 की स्ट्राइक रेट के साथ 274 रन बनाए। ऋषभ पंत ने सीरीज के आखिरी मैच में 89 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया।

फिर उठी Steve smith को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाए जाने की मांग, इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

शुभमन गिल – कंगारू टीम के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल ने भी मैच जिताऊ प्रदर्शन किया । उन्होंने ब्रिस्बेन में ही खेले गए आखिरी टेस्ट में 91 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में भूमिका निभाई। गिल ने सीरीज में 3 मैचों की 6 पारियों के तहत बल्लेबाजी करते हुए 51.80 की औसत और 60.65 की स्ट्राइक रेट के साथ 259 रन बनाए।

अजिंक्य रहाणे- विराट कोहली की गैरमौजूगी में अजिंक्य रहाणे ने शानदार कप्तानी की और टीम इंडिया को जीत दिलाई। रहाणे ने 4 टेस्ट मैचों में 38.28 की औसत और 47.68 की औसत के साथ 268 रन बनाए।

AUS vs IND: रहाणे सेना ने रचा इतिहास, ब्रिस्बेन टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

मोहम्मद सिराज – अनुभवी गेंदबाजों की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 13 विकेट लिए। उनके लिए डेब्यू सीरीज शानदार रही है।

शार्दुल ठाकुर – तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट सीरीज के तहत एक ही मैच खेला। पर अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से प्रभावित किया । उन्होंने एक मैच में कुल 7 विकेट चटकाए और  शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।