जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करके टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया । भारतीय टीम के गजब के प्रदर्शन देखकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी मुरीद हो गए हैं।
AUS में Team India की धमाकेदार जीत के बाद ऐसे गदगद हुआ पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि बच्चों की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीट दिया है। अख्तर की माने तो भारत पिछले 10 सालों में से युवा खिलाड़ियों पर जो इन्वेस्ट किया है यह सब उसी का नताजा है।
खराब प्रदर्शन के बाद इस ओपनर बल्लेबाज पर गिरी गाज, Team india से हुआ बाहर
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यब चैनल पर कहा , मैं टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीतता हुआ देखता रहा हूं। टीम ने मौजूदा प्रदर्शन किया है उससे दिखा दिया है कि उसमें ऑस्ट्रेलिया का किला ढहाने की काबिलियत रही है । उनकी जीत और खास इसलिए है क्योंकि स्टार टीम में स्टार प्लेयर नहीं थे। शोएब अख्तर ने भारतीय टीम की जीत को यादगार करार दिया है कि क्योंकि टीम के साथ सीनियर खिलाड़ी नहीं थे। बता दें कि पितृत्व अवकाश चलते विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद लौट आए थे। वहीं ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव , रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को चोटों का सामना करना पड़ा था।
Rishabh Pant ने टीम इंडिया को दिलाई ऐतिहासिक जीत, Virender Sehwag ने ब्रिस्बेन को दिया ये नया नाम
भारत ने आखिरी टेस्ट मैच के तहत. ब्रिस्बेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया मात दी थी। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की जीत का सिलसिला टूटा है।बता दें कि गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 32 साल बाद हार मिली, जबकि भारतीय टीम को पहली जीत नसीब हुई है।भारतीय टीम को दिग्गजों खिलाड़ियों की ओर से लगातार प्रशंसा मिल रही है।