जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को मिली जीत में बड़ा योगदान हेड कोच रवि शास्त्री का भी रहा। दरअसल अब खुलासा हुआ है कि गाबा मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच से पहले हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को जीत का मंत्र दिया था।
Bangladesh vs West Indies, 2nd ODI: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया ने फील्डिंग कोच श्रीधर ने कई राज खोले हैं। उन्होंने दौरे के दौरान एडिलेड में 36 रन पर सिमटने के बाद कोच रवि शास्त्री के प्रेरणादायी भाषण से लेकर हनुमा विहारी की सिडनी में शानदार बल्लेबाजी से लेकर ब्रिस्बेन में पांसा पलटने वाली जीत के बारे में बात की।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 में क्वार्टर फाइनल के तहत इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत, देखें Finals Schedule
श्रीधर ने रवि शास्त्री के जीत के मंत्र को लेकर कहा, ब्रिस्बेन टेस्ट शुरु होने से पहले रवि भाई का एक ही मंत्र था । नट्टू(नटराजन) जसप्रीत बुमराह से कम नहीं और वाशी (वॉशिंगटन) अश्विन से कम नहीं और अगर तुम दोनों टीम इंडिया की कैप पहनकर मैदान पर जाते हो तो तुम किसी से कम नहीं होंगे। बता दें कि टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज में शुरुआत खराब रही थी पहले टेस्ट मैच में भारत दूसरी पारी में 36 रनों पर ऑलआउट हुआ थी और उसने मैच 8 विकेट से गंवाया ।
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद T Natarajan का हुआ भव्य स्वागत, रथ पर निकाली गई यात्रा
इसके बाद भारत ने दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में जीतकर वापसी की। पर सीरीज में भारतीय टीम की मुश्किलें यहीं कम नहीं हुई थी क्योंकि खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे थे। सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में, विहारी, बुमराह, जडेजा और अश्विन जैसे खिलाड़ी चोटिल हो गए थे और वह आखिरी टेस्ट मैच के तहत भी नहीं उतर सके। यही वजह है कि हेड कोच शास्त्री ने वॉशिंगटन सुंदर , टी नटराजन जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा किया।