×

AUS VS IND: टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले Waqar Younis ने इन दो भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के आगाज से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनिस ने दो भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है।

चोट नहीं बल्कि इस बड़ी वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं बने Rohit Sharma, हुआ बड़ा खुलासा

वकार यूनिस ने कहा कि, पुजारा और रहाणे जैसे कुछ उल्लेखनीय टेस्ट खिलाड़ियों के साथ भारतीय बल्लेबाजी भी काफी शानदार है। मुझे अच्छे मुकाबलों की उम्मीद है। बता दें कि टेस्ट मैचों की सीरीज में जहां विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम का हिस्सा नहीं होंगे, वहीं चोट के चलते रोहित शर्मा भी टेस्ट सीरीज में नजर नहीं आएंगे।

Sourav Ganguly ने चुने मौजूदा समय के दो सर्वश्रेष्ठ भारतीय विकेटकीपर, जानिए किस-किसका लिया नाम
विराट और रोहित की अनुपस्थिति भले ही टीम को खले लेकिन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी । गौरतलब है कि पिछले कंगारू दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन किया था। वह मैन ऑफ द सीरीज रहे थे और टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम की थी । पुजारा का रिकॉर्ड भी कंगारू टीम के खिलाफ शानदार रहा है। ऐसे में इस बार अगर वह अपनी लय में दिखाने में सफल हो जाते हैं तो टीम इंडिया सीरीज जीतकर इतिहास रचने का काम करेगी।

AUS vs IND, ODI Series : कंगारू धरती पर टीम इंडिया का ये रिकॉर्ड देख Virat Kohli की बढ़ जाएगी टेंशन

विराट की गैरमौजूदगी में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ही टीम की कमान संभालेंगे। ऐसे में रहाणे के कंधों पर भार होगा। अजिंक्य रहाणे को बतौर कप्तान और बल्लेबाज के रूप में यहां खुद को साबित करना होगा। यह देखना बड़ा ही अहम रहने वाला है कि टेस्ट सीरीज में इस बार टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है, क्योंकि कंगारू टीम भी पिछले दौरे की तुलना में इस बार मजबूत नजर आ रही है।

AUS vs IND, ODI Series : इन तीन भारतीय खिलाड़ियों का प्लेइंग XI से कट सकता है पत्ता , जानिए आखिर क्यों