जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा । बता दें कि एडिलेड का मैदान भारतीय कप्तान विराट कोहली को खूब पसंद है और यहां उनका रिकॉर्ड शानदार हैं। कप्तान कोहली ने साल 2012 में एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेला था । मैच में विराट का जलवा देखने को मिला था।
AUS vs IND Pink ball test: कंगारू टीम के इस रिकॉर्ड की वजह टीम इंडिया पर मंडराएगा हार का संकट
उन्होंने मुकाबले की पहली पारी में 116 और दूसरी पारी में 22 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने दो साल के ब्रेक के बाद 2014 में दूसरा टेस्ट मैच इस मैदान पर खेला था। इस बार उन्होंने मैच की पहली पारी में 155 रन ठोके थे तो वहीं दूसरी पारी में 141 रनों की पारी खेली । इसके बाद एडिलेड के मैदान पर विराट कोहली 2018 में उतरे थे इस मैच में उन्होंने 3 और 34 रन की पारी खेली थी।
AUS vs IND,Pink ball Test : कप्तान विराट कोहली ने लिए गलत फैसले, टीम इंडिया पर मंडराया हार संकट
एक तरह से कोहली ने एडिलेड में खेले तीन टेस्ट मैचों में कुल 431 रन बनाए हैं और इस दौरान तीन शतक भी जड़े हैं और उनका बेस्ट स्कोर 141 रन का रहा है। माना जा रहा है कि इस बार भी इस मैदान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
AUS vs IND: टीम इंडिया की प्लेइंग XI की ये तीन बातें हर किसी को करती हैं हैरान, जानिए आप भी
वैसे भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला पहला टेस्ट मैच अहम रहने वाला है क्योंकि इसके बाद वह भारत लौट आएंगे। बता दें कि कप्तान विराट कोहली ने अपना पितृत्व अवकाश मंजूर कराया है और इसलिए वह टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों का हिस्सा नहीं होंगे।