×

AUS VS IND: सिडनी में 43 साल बाद बन रहा यह संयोग टीम इंडिया को दिला सकता है जीत

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा। 7 जनवरी से शुरु होने वाले इस मैच को लेकर ऐसा संयोग बन रहा है कि टीम इंडिया को जीत मिल सकती है। बता दें सिडनी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है ।

Christchurch Test: स्टंप माइक में कैद हुई नसीम शाह और मोहम्मद अब्बास की मजेदार बातचीत, देखें Video

यहां खेले 12 टेस्ट में से भारत को एक मैच के तहत ही जीत हासिल हुई है। जबकि 6 बार मुकाबले बराबर पर रहे हैं। इसके अलावा पांच मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयी रही है। खास बात ये है कि टीम इंडिया को सिडनी में पिछले दो दौरों के तहत हार का सामना नहीं करना पड़ा है। भारतीय टीम को सिडनी जो जीत मिली है वो मुकाबला 43 साल पहले खेला गया था।संयोग की बात यह है कि तब भी मुकाबला 7 जनवरी से शुरु हुआ था।

AUS VS IND: सिडनी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी ख़ुशख़बरी, फैंस होंगे खुश

वैसे तो सिडनी में खेला जाने वाला न्यू ईयर टेस्ट 2 या 3 जनवरी को शुरु होता है पर इस बार बीसीसीआई के अनुराध पर कार्यक्रम में बदलाव किया गया । बता दें कि 43 साल पहले बिशन सिंह बेदी के कप्तानी में टीम इंडिया को जीत मिली थी। टीम इंडिया ने पारी और 2 रन के अंतर से जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में बेदी , प्रसन्ना और चंद्रशेखर ने शानदार प्रदर्शन किया था और 16 विकेट हासिल करके जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

AUS दौरे पर Rohit Sharma और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खाया बीफ? जानें क्या है मामला

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को मैच में भारत ने तब 131 रनों पर ढेर कर दिया था। वहीं इसके जवाब में भारत ने 396 रन बनाए थे। टीम के लिए बल्लेबाजी में गुंडप्पा विश्वनाथ ने 79 और करसन घावरी ने 64 की पारी का योगदान दिया था। भारतीय टीम ने 265 की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी पारी घोषित की थी । इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए गैर कोसियर (68) और पीटर टोहे (85) ने बढ़िया प्रदर्शन तो किया लेकिन जीत नहीं दिला सके।सिडनी मैच में जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 बराबर की थी।