×

Aus vs Ind:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी Test मैचों की सीरीज में हो सकता है बड़ा बदलाव, ये है वजह

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही है टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैचों के तहत बदलाव देखने को मिल सकता है।सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा। यही नहीं सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को भी यहीं कराने का फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम को निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से चौथे टेस्ट मैच के लिए ब्रिस्बेन पहुंचना होगा । सिडनी के उतरी इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हाई अलर्ट पर है। बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच 7 दिसंबर से खेला जाएगा । माना जा रहा है कि तीसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद क्वींसलैंड की सरकार ने न्यू साउथ वेल्स से खिलाड़ियों को लौटने की अनुमति नहीं देती है तो चौथे टेस्ट मैच पर संकट के बादल आ सकते हैं। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से बॉर्डर सील किए जाने की संभावना है । ऐसे में खिलाड़ी और मैच का प्रसारण करने वाले सदस्य ब्रिस्बेन नहीं पहुंच पाएंगे। यही वजह है कि सीरीज के दोनों मैचों को सिडनी के तहत ही कराया जा सकता है।इस मामले में बात करते हुए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ट्रस्ट के चैयरमैन टोनी शेफर्ड ने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो हम दोनों ही टेस्ट मैच को करा सकते हैं इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हैं। वैसे अब तक इस संदर्भ में अब तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोई बड़ा फैसला नहीं लिया है।