×

AUS VS IND: एक मजदूर के बेटे की टीम इंडिया तक पहुंचने की कहानी, जानिए यहां

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इस बार सबसे ज्यादा कोई चर्चा में है तो वो हैं तेज गेंदबाज टी नटराजन है। हाल ही में टीम इंडिया में शामिल हुए टी नटराजन ने कंगारू दौरे पर अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। वैसे हम यहां टी नटराजन की कहानी बताने जा रहे हैं कि कैसे एक मजदूर का बेटा टीम इंडिया तक का सफर तय कर पाया।

AUS vs IND: आखिरी T20I मैच में होगी छक्के- चौकों की बरसात, बनेगा इतना स्कोर

मजदूर का बेटा बना टीम इंडिया का हीरो
टी नटाराजन का पूरा नाम थंगारासू नटराजन हैं। नटराजन ने चिन्नप्पमट्टी जैसे छोटे से गांव में जीवन यापन करने वाले व्यक्ति हैं। बताया जाता है कि उनके पिता साड़ी की फैक्ट्री में काम करने वाले छोटे मजदूर हैं। वहीं और मां उनकी सड़क किनारे एक छोटी से दुकान लगाया करती थीं।

क्रिकेट खेलने के लिए नहीं थे पैसे
शुरुआत में नटराजन के पास खेलने के लिए पैसे नहीं थे और वह सिर्फ टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे। यहां तक की उन्होंने कभी ग्राउंड तक नहीं देखा था। नटराजन के गांव में रहने वाले ए जयप्रकाश ने उन्हें पेशेवर क्रिकेट खेलने की सलाह दी और वह इस तरह चेन्नई आए, जहां पहली बार टीएनसीए लीग में भाग लिया।

AUS VS IND: टी 20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूफड़ा साफ करेगी टीम इंडिया , सामने आया बड़ा कारण

 

आईपीएल से मिला टीम इंडिया का टिकट
आईपीएल 2018 में सबसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने टी नटराजन को खरीदा था लेकिन एक सीजन के बाद रिलीज कर दिया था। इसके बाद हैदराबाद ने उन्हें 40 लाख रुपए में खरीदा । हैदराबाद के लिए आईपीएल 2020 में नटराजन ने शानदार प्रदर्शन किया । खासतौर से वह अपनी यॉर्कर गेंदबाजी के लिए चर्चा में रहे। आईपीएल में उनके प्रदर्शन देखते हुए ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में चुना गया।

वनडे और टी 20 डेब्यू रहा शानदार
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी नटराजन को एक नेट बॉलर के रूप में टीम में शामिल किया गया था। हालांकि इस दौरे पर पहले वनडे डेब्यू टी नटाराजन ने किया , वहीं इसके बाद टी 20 डेब्यू किया।वनडे के डेब्यू मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए । वहीं टी 20 अंतर्राष्ट्रीय के दो मैचों में कुल 5 विकेट उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाए हैं।

AUS vs IND : ऑस्ट्रेलिया का सूफड़ा साफ करेगी टीम इंडिया, आखिरी T20I में ऐसी होगी प्लेइंग XI

 

घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन
टी नटराजन ने लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन रहा है। नटराजन के नाम प्रथम श्रेणी के 20 मैचों में 64 विकेट दर्ज हैं। वहीं लिस्ट के 16 मैचों में 18 विकेट उन्होंने चटकाए हैं।