जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी 20 मैचों में लगातार दो जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। भारतीय टीम ने पहले मैच में 11 और दूसरे मुकाबले के तहत 6 विकेट से जीत दर्ज की ।
AUS vs IND : ऑस्ट्रेलिया का सूफड़ा साफ करेगी टीम इंडिया, आखिरी T20I में ऐसी होगी प्लेइंग XI
मंगलवार को भारतीय टीम कंगारू टीम का टी 20 सीरीज में सूफड़ा साफ करने उतरेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी 20 मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 8 दिसंबर को खेला जाएगा। सीरीज के आखिरी मैच के तहत भारतीय टीम की जीतने की संभावना अधिक नजर आ रही है।
ICC Test Rankings: Virat Kohli की बराबरी पर पहुंचा ये दिग्गज बल्लेबाज
दरअसल कंगारू टीम को अपने अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खल रही है और इस बात का पूरा फायदा टीम इंडिया को मिला है । बता दें कि टी 20 सीरीज का डेविड वॉर्नर चोट के चलते हिस्सा नहीं हैं, वहीं एरोन फिंच भी चोट की वजह से दूसरे टी 20 मैच में नहीं उतरे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि वह आखिरी टी 20 मैच भी शायद ही खेलते हुए नजर आए।
AUS vs IND: Shikhar Dhawan ने ध्वस्त किया Suresh Raina का रिकॉर्ड, किया ये कारनामा
इसके अलावा मिचेल स्टार्क भी निजी समस्या के चलते टी 20 सीरीज से दूर हो गए हैं। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के पास इतिहास रचने का मौका होगा। इसलिए टीम इंडिया जीत दर्ज करने के मामले में कोई गलती नहीं करना चाहेगी। टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज और गेंदबाज बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्लेबाजी में केएल राहुल, शिखर धवन और विराट कोहली ने अपना जलवा दिखाया है। वहीं गेंदबाजी में टी नटराजन और युजवेंद्र चहल भी शानदार फॉर्म में रहे हैं। आखिरी टी 20 मैच में भी यह खिलाड़ी अपनी फॉर्म को दोहरा सकते हैं।