जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने फील्डिंग और गेंदबाजी में सुर्खियों बटोरी थीं।जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जहां 4 विकेट लिए थे, वहीं स्टीव स्मिथ को शानदार रन आउट किया था।
AUS VS IND: जानिए क्यों बीच मैच में भारतीय टीम ने बदला विकेटकीपर, पंत की जगह साहा को उतारा
पहली पारी के तहत रविंद्र जडेजा हीरो बने थे लेकिन बल्लेबाजी के दौरान विलेन साबित हुए हैं। दरअसल भारत की पहली पारी में दो बल्लेबाजों को रन आउट कराने के बाद रविंद्र जडेजा की आलोचना हो रही है। पारी के दौरान भारत के 195 रन पर छह विकेट गिर गए थे।
AUS VS IND: भारत की पहली पारी 244 रनों पर ढेर , ऑस्ट्रेलिया को मिली 94 रन की बढ़त
ऐसे में रविंद्र जडेजा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी थी भारतीय पारी को आगे बढ़ाने के लिए जडेजा क्रीज पर अश्विन के साथ थे। जडेजा ने तेजी से रन चुराने के चक्कर में ऐसी गलती की अश्विन (10) को रन आउट कर दिया और भारतीय टीम को बड़ा नुकसान हुआ। अश्विन बल्लेबाजी करने में माहिर रहे हैं और ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अहम पारी का योगदान दे सकते थे।
AUS VS IND:सिडनी टेस्ट में Rishabh Pant को लगी Pat Cummins की तेज रफ्तार गेंद, देखें VIDEO
जडेजा ने भारतीय टीम को इतनी ही नुकसान नहीं पहुंचाया , बल्कि इसी पारी में चार ओवर के बाद जसप्रीत बुमराह के साथ भी वही गलती दोहराई जो अश्विन के साथ की। उन्होंने दो रन लेने के चक्कर में बुमराह को रन आउट करवा दिया। रविंद्र जडेजा की इन गलतियों की वजह से टीम इंडिया की पहली पारी 244 रनों तक ही सीमित रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त हासिल हुई है। इस बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया की मैच में मजबूत पकड़ हुई है।टीम इंडिया बैकफुट पर रही है और उसके लिए वापसी करना मुश्किल होगा।