जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जनवरी से होने वाले सिडनी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशख़बरी आई है । दरअसल रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, शुभमन गिल और नवदीप सैनी पर बायो बबल उल्लंघन करने का आरोप लगा है।
AUS दौरे पर Rohit Sharma और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खाया बीफ? जानें क्या है मामला
यह खिलाड़ी मेलबर्न के रेस्तरां में खाने खाते हुए नजर आए और इसी के देखते हुए इन्हें आइसोलेट कर दिया गया। हालांकि अब अच्छी ख़बर यह है कि इन खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए कहा कि 3 जनवरी 2021 को भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का कोविड -19 आरटी- पीसीआर टेस्ट हुआ था जिसमें सभी परीक्षणों के निगेटिव परिणाम आए हैं।
T20 World Cup 2021 से BCCI को हो सकता है 906 करोड़ का नुकसान, सामने आया कारण
बता दें कि पिछले 48 घंटों से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा बायो बबल उल्लंघन की जाने की ख़बर रही हैं।हालांकि टीम इंडिया के सूत्रों ने कहा है कि इन ख़बरों से भारतीय खिलाड़ियों का कोई लेना -देना नहीं है। भारतीय खिलाड़ियों का फोकस सिडनी टेस्ट पर है जहां टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी।
AUS vs IND: हार से बौखलाया ऑस्ट्रेलिया , टीम इंडिया के खिलाफ रची साजिश
बता दें कि सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था जहां टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली। वहीं मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रहाणे की अगुवाई वाली टीम ने जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 की बराबरी की।ऑस्ट्रेलिया को मात देकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय टीम कंगारू टीम के खिलाफ लय बनाए रखने उतरेगी। भारतीय टीम के पास कंगारू धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।