×

AUS VS IND: रोहित-विराट की गैरमौजूदगी को लेकर Steve smith ने दिया बड़ा बयान

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी को लेकर कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि चोट के चलते रोहित शर्मा वनडे और टी 20 टीम से तो पहले ही बाहर थे और अब वह टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच भी नहीं खेल पाएंगे।

 AUS vs IND: माइकल क्लार्क ने बताया अगर ऐसा हुआ तो टेस्ट सीरीज में Team India का होगा क्लीन स्वीप

वहीं विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच का हिस्सा होंगे, इसके बाद वह पितृत्व अवकाश के चलते भारत लौट आएँगे। माना जा रहा है कि कंगारू दौरे पर टीम इंडिया को विराट और रोहित की कमी खल सकती है । अब इस पर स्टीव स्मिथ ने भी बड़ा बयान दिया है। बता दें कि स्टीव स्मिथ का मानना है कि रोहित और विराट की गैरमौजूदगी से भारतीय टीम में बड़ा अंतर पैदा होगा। उनका यह भी मानना है कि मेहमान टीम के पास काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो दबाव की स्थिति में जिम्मेदारी निभा सकते हैं। स्टीव स्मिथ ने साथ ही यह भी कहा कि भारतीय टीम की खूबसूरती यह है कि इतने सारे बल्लेबाज सामने आ रहे हैं जो शीर्ष स्तर के हैं ।

स्मिथ ने केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के नाम भी गिनाए जो आईपीएल में शानदार फॉर्म में रहे । गौरतलब है कि टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बार चुनौतियां का सामना इसलिए भी करना होगा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की कंगारू टीम में वापसी हो गई है।

बैन खत्म खत्म होने के बाद वापसी के लिए तैयार Shakib al hasan, इस बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर

पिछले दौरे पर ये दोनों ही खिलाड़ी बैन के चलते टीम का हिस्सा नहीं थे और टीम इंडिया ने सीरीज जीती थी। हालांकि इस बार भारतीय  टीम टेस्ट सीरीज के तहत बल्लेबाजी विभाग कमजोर हो सकती है और वो भी विराट -रोहित की गैरमौजूदगी से ही है।

AUS vs IND:वनडे सीरीज में एक शतक जड़कर तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे Virat Kohli