×

AUS VS IND:शुभमन गिल ने कंगारू धरती पर किया बड़ा कमाल, बना डाला ये रिकॉर्ड

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला है। शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर के दूसरे ही मैच में शानदार अर्धशतक जड़ने का काम किया।

Aus vs Ind , 3rd test: स्टंप तक टीम इंडिया का स्कोर 96/2, जानें दूसरे दिन का पूरा हाल

बता दें कि शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए पिछले मैच में डेब्यू किया था जहां उन्होंने पहली पारी के तहत 45 और दूसरी पारी में 35 रन बनाए थे। पर अब सिडनी में खेले जा रहे मैच के तहत शुभमन गिल के बल्ले से टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक निकला है। उन्होंने भारत की पहली पारी के दौरान 101 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए।इस पारी के दौरान ही उनके बल्ले से 8 चौके भी निकले।

AUS VS IND: Rohit Sharma का बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 70 रनों की अहम साझेदारी की । शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले पहले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं।

AUS vs IND:क्वींसलैंड सरकार के इस कदम के बाद ब्रिस्बेन टेस्ट पर मंडराया संकट

शुभमन गिल ने ये कमाल 21 साल की उम्र में करके दिखाया । ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से ये कमाल रवि शास्त्री ने किया था।उन्होंने 22 साल की उम्र में अर्धशतक जड़ा था। वहीं टी 20 क्रिकेट के तहत 26 साल की उम्र में केएल राहुल ने ये कमाल किया था। बता दें शुभमन गिल के करियर के लिए यह पारी अहम हैं । इस तरह के प्रदर्शन के बाद उनकी भारतीय टीम लंबे समय के लिए जगह भी पक्की हो सकती है।