जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 17 दिसंबर से बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जाएगा।दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज डे – नाइट टेस्ट मैच से होगा। सीरीज के आगाज से पहले ही विजेता को लेकर भविष्यवाणी की जाने लगी है । वैसे तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही मजबूत टीमें हैं और इसलिए यह अनुमान लगा पाना आसान नहीं है कि कौन सी टीम जीतेगी ।
पर अब इस चार टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर महान स्पिनर शेन वॉर्न ने बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है । शेन वॉर्न ने बताया है कि कौन सी टीम इस बार सीरीज जीतेगी । शेन वॉर्न ने भविष्यवाणी से पहले पिछले दौरे पर भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर भी बात की । बता दें कि साल 2018-19 के दौरे पर टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था।
AUS vs IND Pink ball test: कंगारू टीम के इस रिकॉर्ड की वजह टीम इंडिया पर मंडराएगा हार का संकट
शेन वॉर्न ने इसको लेकर कहा ,भारत उस सीरीज जीतने का हकदार था, क्योंकि उस वक्त भारत ऑस्ट्रेलिया से बेहतर था। वहीं इन सब बातों के बीच शेन वॉर्न मौजूदा टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मुझे लगता है घरेलू परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज जीतेगा। मेरा दिल कहता है कि ऑस्ट्रेलिया जीतेगा और दिमाग कहता है भारत।
AUS vs IND,Pink ball Test : कप्तान विराट कोहली ने लिए गलत फैसले, टीम इंडिया पर मंडराया हार संकट
लेकिन विराट पहला टेस्ट खेलेंगे। इसलिए मुझे लगता है नतीजा 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहेगा। बता दें कि विराट कोहली ने अपने बच्चे के जन्म की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ पहले टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे। इसलिए दिग्गज का मानना है कि विराट के बिना टीम इंडिया कमजोर हो जाएगी।