×

AUS VS IND:तीसरे टेस्ट मैच से पहले Rohit Sharma टीम इंडिया के साथ जुड़े, वीडियो आया सामने

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा अपना क्वारंटाइन समय पूरा करके टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। माना जा रहा है कि वह तीसरे टेस्ट मैच के तहत खेलते हुए नजर आ सकते हैं।ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

AUS vsIND : जानिए क्यों सिडनी का मौसम देख David warner डरे , कही ये बात

बता दें कि रोहित शर्मा ने चोट के बाद हाल ही में वापसी की है। रोहित 14 दिसंबर को  ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और उन्होंने इसके बाद 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा किया। रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के टीम से जुड़ने की जानकारी फैंस के साथ साझा की है

आखिर किसने Ravindra Jadeja की तुलना इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर Ben stokes की

 

और वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में टीम के खिलाड़ी अपने इस स्टार ओपनर का स्वागत करते नजर आए।रोहित शर्मा ने भी साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर उनका अभिवादन स्वीकार किया । बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है देखिए कौन जुड़ा है टीम के साथ मेलबर्न में हैं।

LOOKBACK 2020: ये हैं टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत दशक की दस सबसे बड़ी पारी

गौरतलब है कि रोहित शर्मा को यूएई में आईपीएल 2020 के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट हुई थी और इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज नहीं खेल पाए।रोहित शर्मा बैंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी रहकर फिटनेस पर काम करते हुए नजर आए। और रोहित ने जब पूरी तरह से अपनी फिटनेस हासिल की तब वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर फिलहाल है। वैसे रोहित शर्मा के आने से टीम इंडिया और मजबूत हो गई है।