जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज टीम इंडिया जीत के साथ करना चाहेगी। वैसे तो कंगारू टीम मजबूत नजर आ रही है लेकिन टीम इंडिया उसकी एक कमजोरी का फायदा उठा सकती है। दरअसल कंगारू टीम अपने टॉप ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है।टीम के पास डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच जैसे ओपनर तो हैं लेकिन वह निरंतर सफल नहीं हो पाए हैं।
AUS VS IND: टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले Waqar Younis ने इन दो भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ
इनके अलावा टॉप ऑर्डर में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने समेत कई और बल्लेबाज हैं लेकिन वह अपना निरंतर जलवा दिखाने में नाकाम रहते हैं। पिछले कुछ मैचों पर गौर किया जाए तो कंगारू टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है। कभी वार्नर फेल हो जाते हैं तो कभी फिंच नकाम रहते हैं। फिर टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद टीम की जिम्मेदारी मध्यमक्रम में यानि स्टीव स्मिथ के कंधों पर आ जाती है। अगर स्टीव स्मिथ भी जल्द ही आउट हो जाते हैं तो कंगारू टीम जल्द ही बिखर जाती है। ऑस्ट्रेलिया की इसी कमजोरी का फायदा टीम इंडिया उठा सकती है। भारतीय गेंदबाज अगर ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को जल्द से जल्द ध्वस्त करने में कामयाब रहते हैं तो कंगारू टीम को दबाव में लाया जा सकता है।
चोट नहीं बल्कि इस बड़ी वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं बने Rohit Sharma, हुआ बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे मुख्य गेंदबाजों के साथ है। वहीं नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाज भी टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं। देखने वाली बात रहती है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस रणनीति के साथ उतरती है, यह देखने वाली बात रहती है।
Sourav Ganguly ने चुने मौजूदा समय के दो सर्वश्रेष्ठ भारतीय विकेटकीपर, जानिए किस-किसका लिया नाम