×

AUS vs IND, ODI Series: जानिए कब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ और सबसे खराब प्रदर्शन किया

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंबे वक्त के बाद वनडे सीरीज के तहत आमना -सामना होने जा रहा है। बता दें कि टीम इंडिया 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है। इस सीरीज की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया की टीम करने वाली है और इसलिए उसे घरेलू पिचों का पूरा फायदा यहां मिलेगा। वैसे सीरीज के आगाज से पहले इस बात पर गौर करना जरूरी हो जाता है कि टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में कैसा प्रदर्शन रहा है।

Shakib al hasan को फेसबुक लाइव पर मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

कंगारू धरती पर टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ और सबसे खराब प्रदर्शन -टीम इंडिया का वनडे क्रिकेट के तहत सबसे उच्चतम स्कोर 5 विकेट खोकर 352 रन रहा है । भारतीय टीम ने 2019 में ऐसा किया था ।वहीं उसका ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम स्कोर की बात की जाए तो साल 1981 में टीम इंडिया ने 25.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 63 रन बनाए थे।

इंजमाम उल हक की बड़ी भविष्यवाणी, बताया PSL 2020 का खिताब कौन जीतेगा

इसके अलावा सबसे बड़ी जीत की बात की जाए तो 1983 में  भारत ने चेम्सफोर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलआफ 118 रनों से जीत दर्ज की थी । यही नही पिछली बार साल 2018-19 के दौरे पर टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था ।

Cheteshwar Pujara पर इस कंगारू दिग्गज बड़ा बयान, कहा- इस बार ऑस्ट्रेलिया में रन बनाना मुश्किल

टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी।इस बार भी टीम इंडिया अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी तो वहीं कंगारू टीम की मंशा बदला लेने की रहने वाली हैं। वैसे  गौर किया जाए तो दोनों टीमों सीरीज से पहले मजबूत नजर रही है, ऐसे इस बार कौन -किस पर भारी पड़ेगा इसका अनुमान लगा पाना इतना  आसान नहीं है।