जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बायो बबल का उल्लंघन का आरोप लगने के बाद अब नियम और भी सख्त किए हैं। टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कड़े नियमों को मान लिया है और टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के अलावा होटल के बाहर जाने से मना कर दिया है ।
Kane Williamson ने जड़ा साल 2021 का पहला दोहरा शतक, इन 14 बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे
बता दें कि बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की । अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, टीम इंडिया कोविड -19 के प्रोटोकॉल को पूरी तरह से मनेगी। टीम को होटल से बाहर जाने से मना किया गया है यही नहीं खिलाड़ी सोशल डिस्टैंसिंग को भी फॉलो करेंगे।
AUS VS IND:टीम इंडिया को करारा झटका , चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये बल्लेबाज
वे सिर्फ ट्रेनिंग शेड्यूल को फॉलो करेंगे। गौरतलब है कि टीम इंडिया के पांच खिलाडियों में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत , शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी का मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे ऑस्ट्रेलिया मीडिया की रिपोर्टो में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बायो सिक्योरिटी बबल का उल्लंघन माना गया था इसी के बाद यह सख्त नियम किए गए हैं बता दें कि टीम इंडिया शनिवार को ही सिडनी पहुंची है
तो क्या Sourav Ganguly को इस दबाव के चलते पड़ा दिल का दौरा ?CPI नेता ने किया बड़ा खुलासा
और उसे 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच यहां खेलना है।इससे पहले मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत मिली थी और उसने सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी।अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में अपनी जीत के लिए लय बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरने वाली है।