जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत जारी है । खेल के पांचवें दिन ख़बर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 319 रन था ।
Aus vs Ind: चोट के बावजूद टीम इंडिया को जीत दिलाने मैदान में उतर सकते हैं Ravindra Jadeja!
क्रीज पर हनुमा विहारी (15) और अश्विन (33) थे और टीम को जीत के लिए 88 रन की दरकार थी।बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 407 रनों का जीत का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन के दम पर जीत के करीब तो पहुंची है लेकिन अब भी हार के संकट के बादल मंडराए हुए हैं।
भारतीय क्रिकेटर्स को BCCI ने नए साल का दिया शानदार तोहफा
बता दें कि भारतीय टीम के पास निचले क्रम में बल्लेबाजी मजबूत नहीं है ।अश्विन और विहारी के बाद ऐसा कोई बल्लेबाज टीम के पास नहीं है जो अंत में जीत दिला सके । टीम के पास अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं लेकिन वह मैच की पहली पारी के तहत चोटिल हो गए और ऐसे में अब उनके बल्लेबाजी करने कीसं भावना नहीं है। यही वजह है कि टीम इंडिया के लिए जीत आसान नहीं होगी।
Birthday special: द वॉल कहे जाने वाले Rahul Dravid के नाम दर्ज हैं कई खास रिकॉर्ड
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहली पारी में कंगारू टीम ने 338 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में टीम इंडिया 244 रन बना सकी । ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 94 रन की बढ़त हासिल की।वहीं इसके बाद दूसरी के तहत कंगारू टीम ने 6 विकेट पर 312 रन बनाकर पारी घोषित की ।चौथी पारी के तहत भारतीय टीम दबाव में आती दिख रही है और ऐसे में मैच पलटने की संभावना है।