×

AUS vs IND:कंगारुओं ने पिछले 21 सालों में टेस्ट के तहत की सबसे शर्मनाक बल्लेबाजी, आंकड़े देख होंगे हैरान

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और तीसरे मैच के तहत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भिड़ंत जारी है।

इस मामले में फंस सकते हैं Virat Kohli , सामने आया मुश्किलें बढ़ाने वाला विवाद
टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं।पर गौर किया जाए तो पिछले 21 साल के तहत ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट के तहत सबसे शर्मनाक बल्लेबाजी की और आंकडे़ हर किसी को हैरान करने का काम करते हैं।

जानिए क्यों Ravi Shastri ने Sunil gavaskar की जमकर की तारीफ, कही ये बड़ी बात

कुछ आंकड़ों से जाहिर होता है कि ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट के तहत पिछले कुछ समय में धीमी बल्लेबाजी रही है। 2016-17 में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की रन रेट 2.81 की रही थी। 2018-19 में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेलते हुए 269 रन रेट उसकी रही थी। 2012-13 में भारत के खिलाफ खेलते हुए 2.6 की रन रेट कंगारू टीम की रही थी। वहीं 2018-19 में भारत के खिलाफ कंगारू धरती पर खेलते हुए 2.64 की रन रेट रही । वहीं 2020-21 में भारत के खिलाफ कंगारू धरती पर खेलते हुए 2.53 की रन रेट रही है।

AUS VS IND:पुरुषों के टेस्ट मैच में पहली बार शामिल हुई महिला अंपायर, रच गया नया इतिहास

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के तहत ही गुरुवार को अपना पहला विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में जल्द ही  गंवा दिया।यही नहीं ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत भी रही है। दूसरे टेस्ट मैच के तहत भी कंगारू बल्लेबाजों ने खराब बल्लेबाजी की थी और उनकी सर्वाधिक पारी का स्कोर 200 रन तक ही रहा था। ऑस्ट्रेलिया की कमजोर बल्लेबाजी को लेकर दिग्गज खिलाड़ी भी आलोचना कर रहे हैं और इसलिए कंगारू टीम हार का संकट भी आसानी से मंडरा जाता है।भारत के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया दबाव में है क्योंकि पिछले मैच में उसे हार मिली थी।