×

Aus vs Ind : कंगारू टीम को मिली नसीहत, Virat Kohli से पंगा मत लेना

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व क्रिकेट की दो मजबूत टीमें हैं। ये दोनों टीमें जब मैदान पर भिड़ती हैं तो अक्सर खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग भी देखने को मिलती है। ऐसे कई मौके रहे हैं जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच स्लेजिंग को लेकर विवाद तक हुआ है।

AUS vs IND, Test Series: पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साल 2018 में कौन से भारतीय खिलाड़ी रहे थे सफल

वैसे मौजूदा सीरीज से पहले कंगारू टीम को नसीहत मिली है क्योंकि भारतीय कप्तान से पंगा ना ले। दरअसल भारतीय कप्तान विराट कोहली  की छवि एक गुस्सैल खिलाड़ी की रही है और वह भी विपक्षी टीम को स्लेजिंग का जवाब देना जानते हैं और इसी वजह से कंगारू टीम के वनडे कप्तान एरोन फिंच ने टिम पेन की अगुवाई वाली टीम को यह नसीहत दी कि कप्तान विराट कोहली को वह स्लेजिंग ना करें।

AUS vs IND : टेस्ट सीरीज से पहले खतरनाक तेज गेंदबाज की कंगारू टीम में होगी वापसी

 

एरोन फिंच ने कहा मुझे लगता है जो बदलाव विराट कोहली के अंदर आया है, वो अब जिस तरह से चीजों को लेते हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर अब वह मैदान पर पहले से कहीं ज्यादा सहज नजर आते हैं और वह खेल की गति को समझते हैं। फिंच का साथ ही कहना रहा कि पहले टेस्ट में विराट  के खिलाफ मेजबान खिलाड़ियों को सही संतुलन बनाना होगा क्योंकि ज्यादा उकसाने पर कप्तान कोहली विरोधी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

AUS vsIND: कंगारू टीम को नुकसान पहुंचा सकता है ये भारतीय बल्लेबाज,दिग्गज भी हैं मुरीद

 

गौरतलब है कि ऐसा कई बार देखा गया है कि जब विपक्षी खिलाड़ी  मैदान पर विराट कोहली को छेड़ते हैं तो वह इसका जवाब अपनी धांसू बल्लेबाजी से देते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली मिचेल स्टार्क से भिड़ चुके हैं। वैसे इस बार विराट कोहली के साथ स्लेजिंग की संभावना इसलिए भी कम नजर आती है क्योंकि वह पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत लौट आएँगे । विराट ने पितृत्व अवकाश लिया है।