×

AUS VS IND:टीम इंडिया के खिलाफ 2 साल पहले मिली हार को नहीं भूला कंगारू गेंदबाज, अब कही ये बात

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ दो साल पहले मिली करारी हार को आज भी नहीं भूले हैं। बता दें कि भारत ने विराट कोहली के नेतृत्व में साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था जहां 2-1 से सीरीज जीती थी।

IND VS AUS: सीरीज के आगाज से पहले 21 साल के इस भारतीय बल्लेबाज ने कंगारू टीम को ललकारा

भारत ने तब इतिहास रचा था क्योंकि ऐसा पहला मौका था जब उसने कंगारू धरती पर सीरीज जीती । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब मौजूदा चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने वाला है। पर उससे पहले स्टार्क ने उनकी टीम को मिली पुरानी हार को लेकर बात की है ।

Aus vs Ind : कंगारू टीम को मिली नसीहत, Virat Kohli से पंगा मत लेना

उन्होंने कहा कि भारत ने उस पूरी सीरीज में बल्ले और गेंद से बेहतर प्रदर्शन किया। हम इस सच्चाई से दूर नहीं भाग सकते । हमें खेल के हर पक्ष में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और इन गर्मियां में निश्चित तौर पर हमारे पास गलतियां सुधारने का मौका है।उन्होंने साथ ही कहा कि आगामी चार मैचों की सीरीज में उनकी टीम के पास सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ पिछली गलतियों में सुधार करने का मौका रहेगा।

AUS vs IND, Test Series: पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साल 2018 में कौन से भारतीय खिलाड़ी रहे थे सफल

बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला डे नाइट टेस्ट के रूप में एडिलेड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ इस बार जीत चुनौतीपूर्ण रहने वाली है क्योंकि टीम अपने खिलाड़ियों को चोटों से जूझ रही है। कंगारू सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल हैं और वह पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि स्टार्क की वापसी ऑस्ट्रेलिया को मजबूती मिली है। भारत के खिलाफ खेलने का स्टार्क के पास काफी अनुभव है जिसका उन्हें फायदा मिलेगा।