×

AUS vs IND: जसप्रीत बुमराह भी हैं चोटिल , क्या चौथे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल सूत्रों की माने तो जसप्रीत बुमराह के चौथे टेस्ट मैच में खेलने पर संकट के बादल हैं।

Aus vs Ind : सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के जमकर बांधे तारीफों के पुल,जानें क्या कुछ कहा

बता दें कि ब्रिस्बेन टेस्ट से रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी चोट के चलते पहले ही बाहर हो चुके हैं। अब ऐसे में जसप्रीत बुमराह का भी चोट की वजह से बाहर होना भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ाने का काम करता है। बता दें कि बुमराह अगर चौथे टेस्ट से बाहर होते हैं तो फिर शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है ।

AUS vs IND: स्टीव स्मिथ को फिर फैंस ने कहा धोखेबाज, जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है । टीम इंडिया निगाहें चौथे टेस्ट मैच में जीत पर रहने वाली है । पर जसप्रीत बुमराह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं। अगर वह आखिरी मैच के तहत नहीं उतरते हैं तो भारतीय टीम का गेंदबाजी विभाग कमजोर हो जाएगा।

AUS vs IND: स्टीव स्मिथ को फिर फैंस ने कहा धोखेबाज, जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि चौथ टेस्ट मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया 15 जनवरी से आमने -सामने होंगी।जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में भारतीय टीम के नंबर वन तेज गेंदबाज हैं। ऐसे बुमराह की भरपाई के लिए भारतीय टीम आखिरी टेस्ट में ऐसे गेंदबाज को उतारना चाहेगी जिनके पास अधिक से अधिक टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। कहीं ना कहीं बुमराह की गैरमौजूदगी को देखते हुए भारतीय टीम को अपनी रणनीति में बदलाव भी करना होगा।टीम इंडिया वैसे सीरीज की दावेदार हैं लेकिन खिलाड़ियों की लगातार चोटों ने टेंशन बढ़ाई है।

AUS VS IND : कप्तान रहाणे ने किया खुलासा, सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन क्या था टीम इंडिया का प्लान