जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अभ्यास मैच खेला जाएगा।सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला दिन रात का यह अभ्यास मैच पहले टेस्ट मैच की तैयारी हेतु दोनों टीमों के लिए अहम होगा।
संन्यास के बाद Parthiv Patel को Mumbai Indians की टीम में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी`
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच डे – नाइट टेस्ट के रूप में ही खेला जाएगा। दूसरे अभ्यास मैच में कुलदीप यादव और अतिरिक्त बल्लेबाज हनुमा विहारी पर नजरें होंगी। वहीं विराट कोहली शायद नहीं खेलेंगे जिन्होंने पहले इस बात के संकेत दिए हैं। विराट कोहली टेस्ट सीरीज के तैयारी अलग से करेंगे। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की ओर से उभरते हुए खिलाड़ी कैमर ग्रीन के पास खुद साबित करने का मौका होगा। इसके अलावा मिशेल स्वेपसन की गेंदबाजी पर नजरें होंगी। वैसे इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए पहले अभ्यास मैच की बात की जाए तो उसका हिस्सा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं बन पाए थे क्योंकि वह इस दौरान टी 20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे थे।
ICC ODI Ranking: विराट कोहली की बादशाहत बरकरार, जानें कौन सा खिलाड़ी किस नंबर पर
पहले अभ्यास मैच में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में और रिद्धिमान साहा दूसरी पारी में अच्छे खेले । उमेश यादव ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया । दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम को अपनी रणनीति पर काम करना होगा। विराट सेना को देखना होगा कि कैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज जीत के साथ किया जाए।
England tour of India 2021: इंग्लैंड का भारत दौरा, BCCI ने जारी किया Full Schedule