जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच भारतीय गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज लाचर नजर आए हैं। भारत के गेंदबाजों के प्रदर्शन की वजह से 31 साल बाद ऐसा हुआ है कि कंगारू टीम दोनों पारियों के तहत 200 के स्कोर तक ही पहुंच पाई।
AUS VS IND: टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर, तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी
बता दें कि मैच चौथे दिन मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 200 रनों पर सिमट गई। वहीं वह पहली पारी में भी 195 रन ही बना सकी थी। यही नहीं कोई कंगारू बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं जड़ सका । टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रामण ने वो कर दिखाया है जो 31 साल वाले वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने किया था।
Aus vs Ind ,2nd test :जीत के करीब टीम इंडिया , ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को 200 रनों पर समेटा
गौरतलब है कि 1988-89 में ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ ऐसा हुआ था जब वह घरेलू मैदान पर किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बल्लेबाज पचास रन तक नहीं पहुंच पाए थे। अब भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी पारी 48 रनों की सिर्फ मार्नस लाबुशाने के बल्ले से निकली और बाकी बल्लेबाज तो नाकाम ही रहे।
ICC द्वारा यह बड़ा अवॉर्ड पाकर भावुक हुए Rashid Khan, जानिए क्या कुछ कहा
भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम संघर्ष करती दिखी। बता दें कि मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच के तहत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और आर अश्विन ने 5-5 विकेट । वहीं रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए और एक विकेट उमेश यादव ने लिया। दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर भारतीय टीम ने भी अपने हौसले बुलंद करने का काम किया है।