जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।दरअसल सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट का सामना कर रहे हैं और अब उनके तीसरे टेस्ट मैच के खेलने पर भी संशय है।
नए साल के मौके पर Stuart Broad ने अपनी गर्लफ्रेंड से की सगाई, सोशल मीडिया शेयर की PHOTO
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर को आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल तो किया है लेकिन वह अब तक फिट नहीं हो पाए हैं। इसी वजह से डेविड वॉर्नर के खेलने पर संशय है। डेविड वॉर्नर ने खुद यह साफ किया है कि वह अपनी 100 फीसदी फिटनेस हासिल करने पर काम कर रहे हैं।
Babar Azam को मिला बड़ा सम्मान, PCB ने दिया यह खास अवॉर्ड
डेविड वॉर्नर ने अपनी चोट को लेकर बात करते हुए कहा, आज और कल हमारा ट्रेनिंग सेशन है । इसी वजह से मैं आपको इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा कि अभी कैसा महसूस कर रहा हूं। पिछले कुछ दिनों से मैंने ट्रेनिंग नहीं की है लेकिन आज और कल ट्रेनिंग करने के बाद मैं आपको ज्यादा अच्छे से बता पाऊंगा कि मैं अभी कैसा महसूस कर रहा हूं।
AUS vs IND : R Ashwin की गेंदबाजी का मुरीद हुआ ये भारतीय दिग्गज, जमकर की तारीफ
वॉर्नर ने यह भी कहा कि मैं 100 फीसदी फिट हूं, इसको लेकर संशय है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा। डेविड वॉर्नर ने यह भी जाहिर किया है कि वह खेलना चाहते हैं और इसके लिए हर संभव कोशिश करेंगे। बता दें कि डेविड वॉर्नर अगर तीसरे टेस्ट के लिए भी मैदान पर नहीं उतरते हैं तो फिर कंगारू टीम की मुश्किलें बढ़ना स्वभाविक हैं। वैसे भी दूसरे टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम दबाव में है।