×

Aus vs Ind : इस मैदान पर खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की घोषणा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह साफ कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाला तीसरा टेस्ट सिडनी में ही खेला जाएगा। गौरतलब हो कि पहले कोरोना वायरस के मामलों के देखते हुए यह माना जा रहा था कि इस टेस्ट मैच की मेजबानी का स्थान बदला जा सकता है।

LOOKBACK 2020: जानिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत इस साल कौन से रहे 10 बेस्ट गेदबाजी प्रदर्शन

हालांकि अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं होने वाला है। बता दें कि मौजूदा सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हार मिली ।

AUS VS IND: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद जानिए Test Championship प्वाइंट्स टेबल का हाल

सीरीज का पहला मैच एडिलेड के मैदान पर खेला गया था जबकि दूसरे मैच के तहत मेलबर्न क्रिकेट पर ग्राउंड पर भिड़ंत हुई । बता दें कि विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर जाने के बाद सीरीज के दूसरे मैच से टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। अजिंक्य रहाणे ने अब तक शानदार कप्तानी करके दिखाई है।

AUS VS IND: भारत के खिलाफ हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और करारा झटका

उन्होंने टीम इंडिया ना केवल सीरीज में वापसी कराई है बल्कि सीरीज जीतने की संभावना भी बढ़ा दी हैं। बता दें कि अब तक ऑस्ट्रेलिया में भारत ने एक बार ही टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारतीय टीम ने साल 2018 के दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट सीरीज जीतने का इतिहास रचा था ।ऐसे में अब इस बार भी भारतीय टीम अपना पुराना प्रदर्शन दोहराने कामयाब रहती है तो कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए यह एक बड़ी सफलता साबित होगी।