जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की भूमिका अहम रहने वाली है। वैसे भी भारतीय कप्तान विराट कोहली सीरीज के आखिरी तीन मैचों का हिस्सा नहीं होंगे और ऐसे में बड़ी जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर होगी।
Birthday special :पढ़ें कैप्टन कूल की धोनी और साक्षी की अनटोल्ड लव स्टोरी
बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैेसे भी विराट से ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं और आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं। बता दें कि पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों की 29 पारियों में 60.07 की औसत से 1622 रन बनाए हैं । चेतेश्वर पुजारा का बेस्ट स्कोर 204 रन है और उन्होंने अब तक कंगारुओं के खिलाफ 5 शतक लगाए हैं।
Rashid Khan ने तस्वीर शेयर कर फैंस से पूछी पहेली, आए मजेदार जवाब
दूसरी ओर अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने 19 मैचों में 48.60 की औसत से 1604 रन बनाए हैं। विराट कोहली का हाई स्कोर 169 रन रहा है वहीं कंगारुओं के खिलाफ उन्होंने अब तक 7 शतक लगाए हैं। गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा के इस बार के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें इसलिए भी रहने वाली हैं क्योंकि पिछली बार उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
AUS की धरती पर ODI और TEST के तहत शतक लगाने वाले ये हैं चार भारतीय बल्लेबाज
चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली बार यानि 2018-19 के दौरे पर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। पुजारा को उस वक्त शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी सीरीज भी चुना गया था। बता दें कि मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज से होगा। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में डे नाइट टेस्ट के रूप में खेला जाएगा।