जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जाएगा । मैच से 17 दिसंबर से खेला जाना है और उससे पहले ही टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
AUS vs IND : Shane Warne की बड़ी भविष्यवाणी, बताया -कौन से टीम जीतेगी टेस्ट सीरीज भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर सवाल खड़े हुए हैं । कप्तान विराट कोहली ने टीम में शुभमन गिल पर पृथ्वी शॉ को तरजीह देने का काम किया । पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन खराब रहा है। हाल ही में वह अभ्यास मैच में भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर सके थे।
वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल को बहुत कम मौके मिले हैं पर फिर भी इस बल्लेबाज ने अपने आपको साबित किया है। शुभमन गिल ने अभ्यास मैच में भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था । इसके बावजूद भी पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से उनका बाहर होना । समझ से परे हैं। हालांकि कप्तान विराट कोहली ने खुद भी इस बारे में बात की और बताया कि क्यों शुभमन गिल की जगह पृ्थ्वी शॉ को मौका दिया गया ।
AUS vs IND Pink ball test: कंगारू टीम के इस रिकॉर्ड की वजह टीम इंडिया पर मंडराएगा हार का संकट
भारतीय कप्तान ने कहा कि शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ दोनों ही प्रतिभावान हैं। उन्होंने कहा कि दोनों में काफी ज्यादा प्रतिभा है और इसलिए वह यहां हैं।शुभमन को टेस्ट क्रिकेट में अभी तक मौका नहीं मिला है, मगर उन्हें देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि वह आत्मविश्वास से भरे एक युवा व्यक्ति हैं। वहीं पृथ्वी शॉ को लेकर उन्होंने कहा कि , पृथ्वी शॉ टेस्ट स्तर पर प्रदर्शन कर चुके हैं, पर वह ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेलेंगे। खेल में उनके विकास को देखने के लिए उत्सुक हूं।
AUS vs IND,Pink ball Test : कप्तान विराट कोहली ने लिए गलत फैसले, टीम इंडिया पर मंडराया हार संकट