जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। क्वींसलैंड सरकार के एक बड़े फैसले के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडरा गए हैं। दरअसल कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड प्रांत की राजधानी में तीन दिन के नए लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
AUS VS IND: जडेजा ने शानदार डायरेक्ट थ्रो से स्टीव स्मिथ को दिखाई पवेलियन की राह, देखें VIDEO
ख़बरों की माने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी तीन दिवसीय लॉकाडाउन के कारण अगले सप्ताह गाबा में शुरु होने वाले चौथे टेस्ट मैच पर पड़ने पर वाले प्रभाव का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं । बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पत्र लिखा था ब्रिस्बेन में कड़े लॉकडाउन में छूट देने की मांग की थी।
IPL 2021:नीलामी की तारीख को लेकर आया बड़ा अपडेट, ये है सभी टीमों का बैलेंस पर्स
पर अब क्वींसलैंड सरकार के इस फैसले के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी मुश्किले में फंस सकता है। बता दें कि क्वींसलैंड प्रांत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कुछ मामले पाए गए हैं और इसके बाद ही यह लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। आगे स्थिति और गंभीर होती है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच को बड़ा झटका लगना तय है।
AUS VS IND 3rd TEST : मोहम्मद सिराज ने बताया, दूसरे दिन क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति
क्वींसलैंड सरकार ने सख्त क्वांरटाइन नियम लागू करें और इसलिए पहले से ही टीम इंडिया ब्रिस्बेन में टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार नहीं हैं। माना जा रहा है कि टीम इंडिया को ब्रिस्बेन में क्वारंटाइन नियमों के तहत छूट नहीं मिलती है तो फिर टीम इंडिया वहां टेस्ट मैच खेलने से इनकार कर सकती है। वैसे इस मामले के तहत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आगे कुछ करती है यह देखने वाली बात रहती है।