जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। पृथ्वी शॉ के खराब प्रदर्शन से टीम को भी बड़ा नुकसान हुआ। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के तहत पृथ्वी शॉ जहां खाता भी नहीं खोल सके , वहीं दूसरी पारी के तहत उनके बल्ले से सिर्फ चार रन ही निकले।
AUS VS IND: जानें मेलबर्न में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, क्या दूसरे टेस्ट से कर पाएगी वापसी
पृथ्वी शॉ को जमकर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। इसी बीच कंगारू दिग्गज ब्रैड हॉग ने पृथ्वी शॉ को बड़ी सलाह दी है और बताया है कि उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। बता दें कि एक फैन ने अलगे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइँग इलेवन को साझा किया ।
इस स्टार बल्लेबाज ने Sachin Tendulkar के बेटे की जमकर की धुनाई, एक ओवर में 21 रन बटोरे
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्रैड हॉग ने लिखा, यह एक अच्छा प्लेइंग इलेवन है। शॉ ने घरेलू मैचों में बहुत रन बनाए हैं। जो दर्शाता है कि उनके अंदर टैलेंट की कमी नहीं है। मेरे अनुसार उनको नंबर चार और पांच पर मौका देना चाहिए। आने वाले भविष्य में यह भारत के लिए फायदेमंद होगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा।
Aus vs Ind:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी Test मैचों की सीरीज में हो सकता है बड़ा बदलाव, ये है वजह
पहले टेस्ट मैच में जिस तरह का प्रदर्शन पृथ्वी शॉ ने करके दिखाया, इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच से उनका बाहर होना तय माना जा रहा है।पृथ्वी शॉ की जगह मयंक अग्रवाल के साथ केएल राहुल या शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं।भारतीय टीम सीरीज में मुश्किल में फंसी हुई है और इसलिए उसके लिए यहां से वापसी आसान नहीं होगी।