×

AUS VS IND: Rohit Sharma को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक जुड़ पाएंगे टीम इंडिया के साथ

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस बीच अब रोहित शर्मा को लेकर बड़ा अपेडट सामने आया है , जिसके बाद यह साफ हो गया है कि वह कब तक टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।

ICC के दो बडे अवॉर्ड जीतने के बाद Virat Kohli का आया बयान, कह दी बड़ी बात

बता दें कि रोहित शर्मा चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे थे। रोहित शर्मा फिलहाल क्वारंटाइन समय बिता रहे हैं और इसके बाद टीम के साथ जुड़ेंगे। रोहित शर्मा आखिरी दो टेस्ट मैचों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ख़बरों में अब सामने आया है कि रोहित शर्मा बुधवार को भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

AUS vs IND : R Ashwin के लिए Ajinkya Rahane ने 27 वीं बार मैदान पर किया ऐसा

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाना प्रस्तावित हैं , हालांकि कोरोना वायरस के चलते मैच के स्थान में बदलाव की संभावना भी बनी हुई है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा को आईपीएल के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था और इसी के चलते वह ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं बने ।

ICC अवॉर्ड्स में Virat Kohli का धमाल, हासिल किए कई पुरस्कार

चयनकर्ताओं ने पहले रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना था लेकिन बाद में उनकी फिटनेस को देखते हुए टेस्ट टीम के लिए शामिल किया जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 और वनडे सीरीज से आराम दिया गया । रोहित शर्मा राष्ट्रीय क्रिकेट में अकादमी में अपनी फिटनेस से उबरने के बाद 14 दिसंबर को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। रोहित शर्मा कोरोना के चलते ऑस्ट्रेलिया में अपना 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर रहे हैं। रोहित शर्मा का पृथकवास 29 दिसंबर को पूरा होने वाला है।