जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को खेलना है । इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी आई है। दरअसल चोटिल चल रहे रविंद्र जडेजा ने ट्रेंनिग शुरु कर दी है।
इस बड़ी वजह से Sachin Tendulkar ने मौजूदा गेंदबाजों को विकलांग करार दिया
रविंद्र जडेजा ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं।जडेजा ने वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है,रिकवरी अच्छी चल रही है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज के पहले मैच में रविंद्र जडेजा को चोट का सामना करना पड़ा ।
भारतीय पारी के आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क की बाउंसर रविंद्र जडेजा के हेलमेट पर लगी थी और इसके बाद वह मैदान पर फील्डिंग के लिए नहीं उतर सके थे। भारतीय टीम उनके कन्कशन सब्सीट्यूट के रूप में युजवेंद्र चहल को मैदान पर उतारा था।यही नहीं रविंद्र जडेजा की चोट काफी गंभीर रही थी और वो पूरी टी 20 सीरीज से बाहर हो गए थे।
IND VS AUS: सीरीज के आगाज से पहले 21 साल के इस भारतीय बल्लेबाज ने कंगारू टीम को ललकारा
रविंद्र जडेजा वैसे तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं लेकिन उनके फिटनेस की वजह से खेलने पर संशय है। माना जा रहा है कि रविंद्र जडेजा अगर फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो फिर टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर खेलने का अनुभव है । वह टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हैं और ऐसे में जडेजा की गैरमौजूदगी भारतीय टीम के लिए अहम हो जाती है। टीम इंडिया को यही उम्मीद रहने वाली है कि जडेजा की चोट से जल्द से जल्द ठीक हो।