जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से एडिलेड के मैदान पर डे – नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पांच दिन चलने वाले इस मैच को लेकर अच्छी ख़बर नहीं है।दरअसल 17 दिसंबर से शुरु होकर 21 दिसंबर तक चलने वाले इस मैच पर मौसम की मार पड़ सकती है। वेदर डॉट कॉम रिपोर्ट के अनुसार पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन ज्यादातर समय मैदान पर बादल छाए रहेंगे ।
AUS vs IND : अपनी पैटरनिटी लीव पर Virat Kohli ने दिया जवाब, कही बड़ी बात
इस दौरान मैदान पर अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। वहीं हवा भी 29 किमी घंटे की रफ्तार से चलेगी। मैच के पांच दिनों मौसम में नमी होगी । शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। शनिवार को 10 प्रतिशत बारिश की संभावना है तो वहीं सोमवार के दिन 29 प्रतिशत बारिश की संभावना है। माना जा रहा है कि अगर यह मैच पांच दिनों तक के लिए खिंच जाता है तो फिर बारिश के बाधा बनने की संभावना रहेगी। वैसे भी पिंक बॉल से मैच खेला जा रहा है और इसलिए मौसम की वजह से गेंद के खेल पर भी प्रभाव पड़ेगा। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें मुकाबले में जीत के इरादे से उतरी हैं ताकि सीरीज में बढ़त बनाई जा सके । हालांकि यह देखने काफी अहम रहेगा कि इस बार जीत किसके पक्ष में जाती है।
Aus vs Ind 1st Test : टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI
रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं कि भारत पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है लेकिन विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम बड़ा उलेटफेर करने में माहिर रही है। कंगारू टीम के इस खिलाफ इस बार भी वह कुछ कमाल कर सकती है।
AUS vs IND: जानिए कब-कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया का Day-night test