जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौसले पस्त हो गए हैं। दोनों टीमों के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाएगा, जहां कंगारू टीम खास रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी।
AUS VS IND : सिडनी टेस्ट में Umesh Yadav की भरपाई कर सकते हैं Shardul Thakur , लिया जा सकता है बड़ा फैसला
सीरीज के तीसरे मैच से पहले कंगारू टीम के उपकप्तान पैट कमिंस ने बताया है कि उनकी टीम क्या रणनीति अपनाएगी। पैट कमिंस की माने तो ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी में बदलाव कर सकती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ एक स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है।
Virat Kohli vs Ajinkya Rahane में से कौन बेहतर कप्तान? जानें तेंदुलकर की राय
पैट कमिंस का कहना रहा है कि एससीजी की पिच ऑस्ट्रेलिया की बाकी पिचों की तुलना में स्पिन की मददगार होती है लेकिन इसके बावजूद इस बार टीम अलग एक्सपेरमेंट करेगी। वैसे अब देखने वाली बात रहती है कि सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम क्या कुछ बदलाव करती है और किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती है।
LOOKBACK 2020: ये है दशक सर्वश्रेष्ठ T20 इलेवन टीम, देखें खिलाड़ियों की लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज 1-1 बराबरी पर आ पहुंची है और इसलिए रोमांचक हो गई है। बता दें कि सीरीज का पहला मैच सिडनी में खेला गया था जहां टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । एक तरह से अब तक सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर ही रही है और ऐसे में अब तीसरे टेस्ट का परिणाम किसके पक्ष में होगा कुछ कहा नहीं जा सकता ।