जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर बने सशंय पर कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में नाखुशी जाहिर की। इसके बाद अब बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को लेकर अपडेट देने शुरू कर दिया है।बीते दिन बीसीसीआई ने यह जानकारी दी थी कि ईशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो चुके हैं,
AUS vsIND :वॉर्नर और फिंच की ओपनिंग जोडी ने बनाया खास रिकॉर्ड, किया ये कमाल
वहीं रोहित शर्मा का 11 दिसंबर को फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा और इसके बाद ही उनकी कंगारू दौरे पर जाने की स्थिति साफ की जाएगी। वैसे हाल ही में अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने का प्लान तैयार हो चुका है। ख़बरों की माने तो रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया जाने का प्लान तैयार हो चुका है और वह अपने पिता की खराब तबियत की वजह से यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे।
AUS VS IND: मैच के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ घुसे दो प्रदर्शनकारी, जानिए फिर क्या हुआ मैदान पर?
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि, हर कोई कॉफ्रेंस कॉल पर शामिल था और चीजों को साफ किया गया था। रोहित ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और उनका ट्रैवल प्लान भी बना चुका है। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि रोहित अपने पिता की खराब तबीयत के चलते सीधे ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे। साथ ही कहा,उनके पिता को कोविड 19 है और वह दिल के मरीज भी हैं। शायद इस बात को हर कोई नहीं जानता है।
यह निजी समस्या हैं। अब माना जा रहा है कि रोहित शर्मा अगर फिट होते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो सकते हैं और टेस्ट सीरीज में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि वनडे और टी 20 सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की अहम सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा।