×

AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारत की टी 20, वनडे और टेस्ट टीम का विश्लेषण

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बीते दिन आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टी 20 , वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया ।बता दें कि कंगारू दौर पर टीम इंडिया तीन मैचों टी 20 और इतने ही मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, वहीं 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत के सीमित ओवर प्रारूप के उपकप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते इस दौरे से बाहर हो गए । उनकी जगह केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है।

IPL 2020 में शानदार प्रदर्शन का मिला तोहफा, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए ये खिलाड़ी

टी 20 टीम में एक नया नाम लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का है जिन्होंने आईपीएल 2020 में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। टीम में वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर को भी मौका दिया है। ऐसे में बड़ा सवाल होगा कि कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में किन स्पिनरों को मौका देंगे।

IPL 2020 से टीम इंडिया को लगे तीन बड़े झटके, AUS दौरे पर खलेगी इन खिलाड़ियों की कमी

 

टी 20: विराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप कप्‍तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती।

वनडे टीम में एक बड़ा बदलाव यही है कि रोहित शर्मा टीम हिस्सा नहीं होंगे। वहीं शुभमन गिल को मौका दिया गया । इसके अलावा शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हुई । बता दें कि वनडे टीम से मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट के चलते बाहर  हुए हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत को टी 20 टीम के साथ वनडे टीम में भी मौका नहीं मिला है

IPL 2020, KKR vs KXIP: पंजाब की लगातार 5 वीं जीत, कोलकाता को 8 विकेट से हराया

वनडे : विराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप कप्‍तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

टेस्ट टीम से चोट के चलते तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा बाहर है, भु्वनेश्वर और रोहित शर्मा भी नहीं है ।मोहम्मद सिराज को मौका दिया है जिन्होंने हाल ही में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया । इसके अलावा शुभमन गिल टी 20 के साथ ही टेस्ट टीम में भी शामिल हैँ।

टेस्‍ट : विराट कोहली (कप्‍तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्‍वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे (उप कप्‍तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्‍मद सिराज।