×

AUS VS IND:टीम इंडिया को करारा झटका , चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये बल्लेबाज

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया का बड़ा झटका लगा है। दरअसल स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोट के चलते पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

तो क्या Sourav Ganguly को इस दबाव के चलते पड़ा दिल का दौरा ?CPI नेता ने किया बड़ा खुलासा

बीसीसीआई ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि केएल राहुल को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार को बैटिंग अभ्यास के दौरान बाएं हाथ की कलाई में स्प्रेन की दिक्कत हुई। उन्हें कम से कम अब तीन सप्ताह का समय चाहिए होगा चोट से उबरने के लिए ।

AUS VS IND : टीम इंडिया के नाम पर फैंस से की गई धोखाधड़ी, लाखों रुपए की हुई ठगी

चोट के चलते केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटेंगे और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के लिए जाएँगे। बता दें कि केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच की प्लेइँग इलेवन में मौका नहीं मिल सका था।हालांकि तीसरे टेस्ट मैच में मौका मिलने की संभावना थी लेकिन वह चोटिल हो गए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं क्योंकि लगातार तीसरे खिलाड़ी को चोट का सामना करना पड़ा है। मौजूदा सीरीज में चोटिल होने वाले केएल राहुल तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं । पहले टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद शमी को चोट का सामना करना पड़ा था और उन्हें भी पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा । वहीं इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव चोटिल हो गए और वह भी सीरीज से बाहर हुए। वहीं केएल राहुल को भी चोट का सामना करना पड़ा । ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बरबरी पर है।

SL vs ENG: श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड का यह खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव, बढ़ी मुश्किलें