जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को भारतीय टीम आखिरी टी 20 मैच में खेलने वाली है। मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम 2-0 की अजेय बढ़त लिए हुए।इसलिए टीम इंडिया के पास 4 साल बाद बड़ा कारनामा दोहराने का यहां मौका है। बता दें कि साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया टी 20 सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप किया था
AUS VS IND: एक मजदूर के बेटे की टीम इंडिया तक पहुंचने की कहानी, जानिए यहां
और अब विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम यह कारनामा दोहरा सकती है। बता दें कि टीम इंडिया ने मौजूदा सीरीज में कंगारुओं के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया । सीरीज के दूसरे टी 20 मैच में रविवार को सिडनी के मैदान पर भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में अजेय बढ़त ली।
AUS vs IND: आखिरी T20I मैच में होगी छक्के- चौकों की बरसात, बनेगा इतना स्कोर
मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 22 गेंदों पर 42 रनों की नाबाद पारी खेली । वहीं इससे पहले भारतीय टीम ने कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेले गए मैच में 11 रनों से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज लय में हैं। ऐसे में अगर वह आखिरी टी 20 मैच में अपने प्रदर्शन को दोहराते हैं तो भारतीय टीम आसानी जीत सकती है।
AUS VS IND: टी 20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूफड़ा साफ करेगी टीम इंडिया , सामने आया बड़ा कारण
हालांकि दूसरी ओर कंगारू टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता है, उसके पास भी कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहते हैं। वैसे टी 20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों की चोटों से परेशान है और इससे उसके लिए समस्या भी खड़ी हुई हैं। डेविड वॉर्नर तो टी 20 सीरीज से बाहर ही हैं। वहीं नियमित कप्तान एरोन फिंच भी चोट के चलते दूसरा टी 20 मैच नहीं खेल पाए थे।