×

AUS vs IND, 3rd T20I : ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन से जीता आखिरी मैच, टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को खेला गया । सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों से जीत दर्ज की। बता दें कि भारत ने टी 20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

DRS Contoversy: भारत- ऑस्ट्रेलिया की T20I मैच में डीआरएस को लेकर हुआ विवाद, कप्तान कोहली को आया गुस्सा

मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए । कंगारू टीम के लिए मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। मैथ्यू वेड ने मैच में 53 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली ।

AUS vs IND, 3rd T20I : Matthew wade ने टीम इंडिया के खिलाफ जड़ा शानदार अर्धशतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली । इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 23 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। भारत के लिए वांशिगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए, वहीं टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन बना सकी और मैच हार गई ।

AUS vs IND, 3rd T20I : युजवेंद्र चहल की गलती का मैक्सवेल ने उठाया फायदा, जड़ा तूफानी अर्धशतक

टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली ने 61 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 85 रनों की पारी खेली, लेकिन वह जीत नहीं दिला सके । इसके अलावा शिखर धवन ने 28 और हार्दिक पांड्या ने 20 रनों की पारी खेली।कंगारू टीम के लिए शानदार गेंदबाजी मिशेल स्वेप्सन ने की। मिशेल स्वेप्सन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए और उन्होंने शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं ग्लेन मैक्सवेल, एंड्यू टॉय और एडम जंपा ने 1-1 विकेट लिया।