×

AUS VS IND, 3rd ODI: आखिरी वनडे में जीत के लिए इन बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, देखें प्लेइंग XI

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे मैच के तहत बुधवार को भिड़ंत होगी। सीरीज में दो मैच गंवा चुकी टीम इंडिया पर जीत का दबाव है। मुकाबले में दोनों टीमें बड़े बदलाव के साथ उतरने वाली हैं। कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं

AUS VS IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे मैच में बन सकते हैं 8 बड़े रिकॉर्ड्स

और उनकी जगह डार्शी शॉर्ट को मौका मिल सकता है । वहीं अगर बात भारतीय टीम की जाए तो टीम इंडिया मौजूदा समय में बुरे दौरे गुजर रही है । कंगारू टीम के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम के पास बड़े बदलाव करने के सिवाए कोई दूसरा चारा नहीं है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल अपना प्रभाव दिखाने  में नाकाम रहे हैं।

AUS VS IND: आखिरी वनडे में Virat Kohli तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
पहले वनडे में उन्होंने 89 रन लुटाए , वहीं दूसरे मुकाबले में 71 रन खर्च किए । ऐसे में कप्तान विराट कोहली आखिरी वनडे मैच में चहल को आराम देकर कुलदीप यादव का मौका दे सकते हैं। कुलदीप यादव को मौजूदा सीरीज में एक भी बार मौका नहीं दिया गया है। इसके युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक बेअसर रहे हैं।

AUS vs IND : जानिए क्यों Mayank Agarwal की जगह KL Rahul से कराई जानी चाहिए ओपनिंग

पहले मैच में उन्होंने 83 रन लुटाए ।वहीं दूसरे वनडे मैच में 70 रन दिए। ऐसे में आखिरी मैच के तहत सैनी की जगह टी नटराजन को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा भारतीय टीम ओपनिंग विभाग की रणनीति में भी बदलाव कर सकती है। मयंक अग्रवाल की जगह केएल राहुल को ओपनिंग के लिए उतारा जा सकता है। आखिरी वनडे मैच के तहत टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडरा रहा है।

संभावित प्लेइंग इलेवन-

भारत- शिखर धवन, मयंक अग्रवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया –
आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मोजेज हेनरिक्स, एलेक्स कैरी, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क , एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड।